अमृतसर : राज एवेन्यू घन्नूपुर काले रोड स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान दुल्हन की तरह सजे मंदिर में प्रतिष्ठापित विभिन्न देवी देवताओं के विग्रहों को नव वस्त्र पहनाए गए ।
गायत्री ज्ञान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रोज की तरह सुबह यज्ञ किया गया। इसके बाद शाम पांच बजे से आरंभ हुआ भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम रात दो बजे तक चलता रहा। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के अवतार लेते ही पूरा मंदिर परिसर में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंजा उठा। मंदिर में हजारों की संख्या में आए भक्त भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे।
मंदिर के मुख्य सेवादार अनिल कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी का यह कार्यक्रम मंदिर कमेटी और जन सहयोग से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी सनातनियों और खासकर युवाओं का बहुत सहयोग रहा। इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी प्रवेशक पारिवज्रक पं. ओम प्रकाश, शिव कुमार, विपिन कुमार, राधा, सीमा, अशोक कुमार सहित हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त मौजूद रहे।