Home उत्तर प्रदेश छः सौ चालीस किलो गांजा के साथ दो सगे भाइयों को पुलिस ने पकड़ा

छः सौ चालीस किलो गांजा के साथ दो सगे भाइयों को पुलिस ने पकड़ा

by Jharokha
0 comments
Police caught two real brothers with six hundred and forty kilos of ganja.

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। सोमवार की शाम भांवरकोल पुलिस व एसओजी टीम ने मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों दो सगे भाईयों को पकड़ कर बड़ा खुलासा किया है ।इस संबंध में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ईराज रजा ने तस्करों को मिडिया के सामने पेश करते हुए बताया की सोमवार की शाम पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के एग्ज़िट प्वाइंट पर भांवरकोल थाना प्रभारी व क्राइमब्रांच प्रभारी अपने अपने टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान विहार कि तरफ से आ रहे एक वाहन को थाना पुलिस व क्राइमब्रांच प्रभारी ने रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन का रफ्तार अचानक बढ़ा दी । लेकिन वाहन चेकिंग कर रही टीम ने तस्करों के वाहन को पकड़ लिया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की जब वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन से भारी मात्रा में अबैध गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने बताया की मादक पदार्थों के साथ ही विष्णु पाठक निवासी वीर सिंहपुर राजातालाब जनपद वाराणसी, रविशंकर पाठक निवासी उपरोक्त को भी पकड़ा गया है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की पकड़े गये गांजे की अनुमति कीमत करीब दो करोड़ रुपये है । पुलिस अधीक्षक ने बताया की जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की साहब हम लोग पकड़े गए कंटेनर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बोरियों के गट्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढक कर गांजा छुपा कर तेजपुर रोड असम से लाकर कूडेभार जनपद सुलतानपुर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया पुलिस ने बताया की पकड़े गये अभियुक्तों के उपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और हेड कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव शामिल रहे।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles