रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। मंगलवार को दिलदारनगर थाने क्षेत्र अंतर्गत रक्सहां के सनबीम स्कूल के मैनेजर ने सातवीं में पढ़ रही छात्रा के साथ अपने केबिन में छेड़खानी करने का प्रयास किया । वहींछात्रा के परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस ने तत्काल मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
मिल रही जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाने क्षेत्र के रक्सहां के सनबीम स्कूल में पढ़ रही छात्रा के साथ स्कूल के मैनेजर साकिब खां ने कक्षा सात में पढ़ रही छात्रा के साथ छेड़खानी की पीड़िता ने बताया की मैनेजर साकिब खां मंगलवार को दस बजे अपने केबिन में हमें बुलाया उसके बाद साकिब खां ने मोबाइल नम्बर मांगने लगा साथ ही हमारे साथ छेड़खानी करने लगा । हमारे द्वारा मना करने के बावजूद भी वो अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा था । पीड़िता ने बताया की साकिब खां पुर्व में भी हमें केबिन में बुलाने की कोशिश कर रहा था । तब मैं अन्य छात्राओं के साथ केबिन में जाती थी । इस वजह से इसके नियत के बारें में पता नहीं चला इस संबंध दिलदारनगर पुलिस ने बताया की आरोपी मैनेजर शाकिब खां को पकड़ लिया गया है । जिसके उपर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया ।