
अयोध्या : सौ बात की एक बात जहाँ सूबे की योगी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है बैग, जूता डृेस व स्वच्छ भारत मिशन के तहत वही पर धरातल की सच्चाई पर एक नज़र नौनिहालों बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू स्कूल प्रागण में मामला जनपद के शिक्षा क्षेत्र हैरिग्टनगंज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर मलेथू बुजुर्ग में देखने को मिला
जिसमें नौनिहाल बच्चों के द्वारा सुबह 9:00 बजे ही झाड़ू लगाते हुए दिखाई दिए जिसको पत्रकार के द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया यह मामला बीते 1 दिसंबर का है | वही पर जब पत्रकार के द्वारा स्कूल के बाहर लोगों से जानकारियां ली गई तो लोगों ने बताया यह प्रक्रिया विगत कई दिनों से चलती आ रही है ना तो स्कूल में साफ-सफाई न शौचालय की साफ सफाई होती है
इस मामले को लेकर जब पत्रकारों के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेजा मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरी जानकारी में आया हुआ है अविलंब उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस तरीके का कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब देखने की बात है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर मेहरबानी की जाती है