Home उत्तर प्रदेश थाने के बाहर काजी को बुलाकर करवाया निकाह, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

थाने के बाहर काजी को बुलाकर करवाया निकाह, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

by Jharokha
0 comments
Marriage got done by calling Qazi outside the police station, know what is the whole matter

अमरोहा : कहते हैं जब मोहब्बत जवां होती है तो वह अपनो से बगावत कर बैठती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देखने को मिला। यहां घर से भागी एक युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही, जबिक उसके परिजन उसे नाबालिग बताते हुए घर ले जाने की बात करते रहे। वहीं खुद को बालिग बताते हुए प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। आखिरकार पुलिस ने काजी को बुलाकर दोनों परिवारों की सहमति से युवती का थाने के बाहर निकाह करवा दिया।

अब आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

अपने प्रेमी के साथ भागने के बाद एक युवती अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाने पहुंच गई। यहां वह खुद को बालिग बताते हुए प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। इस बीच पुलिस ने लड़का और लड़की के परिजनों को भी थाने बुलवा लिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में पंचायत और मान मनौवल का क्रम चलता रहा। परिजनों ने शादी करने से मना किया तो लड़की प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। अंत में थकहार कर पंचायत ने दोनों का निगाह करने का फैसला लिया। इसके बाद काजी को बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में थाने के बाहर दोनों का निकाह करवा दिया गया।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles