मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोमवार को को सात राज्यों को 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है। इनमें बंगाली की चार सीटें भी शामिल हैं। यह उपचुनाव मौजूदा विधायकों के त्यागपत्र या निधन के कारण रिक्त हुई सीटों पर करवाए जाएंगे।
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ बिहार की रूपौली, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट शामिल हैं।
उपचुनाओं के संबंध में आयोग 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। जबिक नामपत्रों की जांच 24 जून को होगी और वापसी की अंतिम तिथि 26 जून है। उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।