जौनपुर (JaUnepur): उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन तलाक के बाद महिला का उसके देवर से हलाला का प्रयास किए जाने का मामल प्रकाश में आया है। इस संबंध महिला की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हलांकि यह मामला कुछ दिन पुराना है।
यह है पूरा मामला
नगर कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला ख्वाजगी टोला की रहने वाली अंजुम निशा ने बताया कि उसका निकाह दो जुलाई 2015 को मो. वाजिद पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ताड़तला के साथ हुआ था। अंजुम ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और अब उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसके ससुराल वाले देवर के साथ उसका हलाला कराने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुदमा पंजीकृत कर लिया है।
विदाई की बात करने गए तो दिया तलाक
पीड़िता ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद ससुराल के लोग दहेज की मांग करने लगे, लेकिन मायके वालों और दहेज देने में असमर्थता जताई। इसके बाद ससुराली बिना विदाई कराए ही लौट गए। अंजुम निशा ने बताया कि कुछ दिन बाद उसका शौहर आया और उसके साथ मायके में ही रहने लगा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। इसकी जाकारी होने पर ससुराल वालों ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। अंजुम निशा ने बताया कि 15 जून 2024 को परिवार के साथ उसके ससुराल जाकर विदाई की बात की तो उसके पति मो. वाजिद ने एक बार में ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया।
अब कहते हैं छोटे भाई से निकाह कर हलाला करवाओ
अंजुम निशा ने आरोप लगाया कि अब उकसा पति कहता है कि उसके छोटे भाई (देवर) से निकाह करके हलाला करवाओ। बाद में हम तुमसे निकाह कर लेंगे। अंजुम निशा ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसका शौहर मो.वाजिद, देवर मो. वारिस, ससुर मो. अयूब, ननद समरीन और अन्य ने मिल कर उसकी पिटाई की।