हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है। यह एक मां ने बेटी की शादी से दस दिन पहले ही गहने लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। कहा जा रहा है कि महिला के पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि जो गहने लेकर वह फरार हुई वह बेटी के लिए बनवाया गया था। यह घटना जिले के थाना क्षेत्र गंगलौर के एक गांव की बताई जा रही है। इस समय यह खबर सोशल मीडिया में खूब देखी और पढ़ी जा रही है। लोग इस खबर को पढ़ कर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक घर के लोग बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे, क्योंकि 10 दिन बाद ही दरवाजे पर बारात आनी थी। बेटी के हाथ पर सगुन की मेहंदी चढ़ती उससे पहले ही दहेज में दिए जाने वाले सोने और चांदी के जेवरात लेकर बेटी की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। इस बात का पता जब परिवार वालों को चला तो वह इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे और केस दर्ज करवाया। बतया जा रहा है कि महिला के पति की एक साल पहले ही मौत हो गई थी। इसके बात महिला के एक युवक के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। फिलहाल पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई है।