वाराणसी। धर्म और साहित्य एवं संस्कृति की नगरी वाराणसी में ममता और मानवता को शर्मशार करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक मकान के शौचलय में एक बिन ब्याही मां बच्ची को जन्म देकर फरार हो गई। यह घटना वाराणसी के थाना कैंट के अंतर्गत सदर बाजार की बताई जा रही है। शौचालय में नवजन्मी बच्ची के पाए जाने की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे थाना कैंद के दारोगा सत्यम यादव और फुलवरिया चौकी प्रभारी राजेश दुबे ने मोहल्ले की ही एक महिला राधा के सहयोग से घायल नवजन्मी बच्ची को शौचालय से निकाल कर कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है।
थाना कैंट पुलिस के मुताबिक उपचार के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची को सिर के बल उल्टा करके कमोड में डालने का प्रयास किया था, ताकि उसकी मौत हो सके। फिलहाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शौचालय में बच्ची को जन्म देकर भागी बिन ब्याही मां
द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।