शाहजहांपुर। मुंबइया फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की करोड़ो की संपत्ति को बैंक ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है राजपाल यादव की संपत्ति को सील करने की कार्रवाई मुंबई की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की टीम ने की है। यह कार्रवाई बैंक न लोन न चुकाने के कारण की है। बताया जा रहा है कि संपत्ति अभिनेता राजपाल यादव की कचहरी के पास सेठ इंक्लेव कालोनी में स्थित है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि राजपाल यादव ने एक फिल्म का निर्माण करने के लिए करीब तीन करोड़ रुपये रुपये का ऋण लिया था। इसके लिए उन्होंने उक्त संपत्ति के कागजात लगाए थे।
अभिनेता राजपाल ने अपने माता-पिता के नाम पर श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड नाम से एक प्रोडक्शन हाउस बनाया था। इसी प्रोडक्शन हाउस में राजपाल ने फिल्म का निर्माण कराया था। फिल्म के निर्देशन के साथ राजपाल और ओमपुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बताया जा रहा है कि बैंक से लिया गया तीन करोड़ का लोन बढ़ कर अब 11 करोड़ हो गया है।