मथुरा : मामूली बात पर नाराज पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्या करवा दी। इसके लिए उसने गहने बेच पर बतौर पेशगी के तौर पर 17 रुपये हत्यारों को दे दिया था। उसने पति हत्या की सुपारी अपने प्रेमी को 8 लाख रुपये में दी थी। शेष रकम पति की हत्या के बाद उसकी जमीन बेच कर देने का वादा किया।
आरोपित पत्नी जमीन बेचती इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित नगला माना का है। आरोपितों की पहचान अजय, कुनाल और पवन के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला सहित सभी चारों आरोपितों का काबू कर लिया है।
यह है मामला
पुलिस ने चार दिन पहले शुक्रवार की रात को हुई हत्या के संबंध में सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि मामले में मृतक की पत्नी ही मास्टर माइंड है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित महिला ने अपने पती की हत्या के लिलए आठ लाख रुपये की सुपारी देकर अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। इसके लिए महिला ने ही मायके में बैठक कर अपने भाई के मोबाइल फोन पर पति से बात कर लोकेशन बताई। पुलिस ने युवक को गोली मारने वाले आरोपितों को मुठभेड़ के बाद में गिरफ्तार किया है।