बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं का दमन जारी है। Bangladesh में इस्कान (SKCON ) के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को वहां की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश (Bangladesh) के सरकार ने उनपर देशद्रोह का केस दर्ज किया है। कृष्णदास प्रभु बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे थे। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चिन्मय कृष्ण दास को ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है
बताया जा रहा है कि इस्कान के चिन्मय कृष्ण दास गत 22 नवंबर को रंगमें हिंदुओं के समर्थन और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली की थी। कयास लगया जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद वहां की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार लगातार हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित कर रही है। वहां के कट्टरपंथी जमात एक इस्लामी सरेआम हिंदुओं की हत्या करने की धमकियां दे हैं। यहां तक कि वे बंगाल की आजादी से संबंधित सभी निशान मिटाने पर तुले हुए हैं।