जमुई : बिहार सरकार शिक्षकों से प्रति माह 10 हजार रुपये उनके वेतन से काटेगी। शिक्षा विभाग का शिक्षकों पर यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस जद में बिहार के करीब एक दर्जन विद्यालयों के शिक्षक आ रहे हैं। उन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपये कम वेतन मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मिड-डे मील में हुए गमन के मामले में की गई है।
अध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई का यह मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आई है। दरअसल, जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने मिड डे मील की राशि गबन करने वाले शिक्षकों से राशि वसूली को लेकर पत्र जारी किया है। शिक्षा विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।