Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: हिंदू एकता के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर यानी पं. धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने हमला कर दिया। हमलावार में बाबा बागेश्वर के मुंह पर मोबाइल फोन फेंक कर मारा जो सीधे उनके गाल पर जा लगा। यह घटना यात्रा के झांसी पहुंचने पर हुई।
मोबाइल फेंक कर मारने की इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “किसी ने हम पर मोबाइल फेंका है, हमें मिल गया है.” मोबाइल फेंके जाने की घटना के बावजूद, धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को संयम बनाए रखने की अपील की।
मोबाइल फेंक कर मारे जाने के बाद बाबा बागेश्वर की सुरक्षा पहले से ज्याद बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फोन फेंकने वाला व्यक्ति कौन था।
बाता दें कि बाबा बागेश्वर की यह पद यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का संदेश लेकर चल रही है। यात्रा का लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं। बाबा बागेश्वर के पीछे कारांव की शक्ल में हजारों लोग चल रहे हैं। यह हिंदू एकता यात्र ओरछा तक जारी है। इस यात्रा में अभिनेता अभिनेता संजय दत्त और रेसलर द ग्रेट खली भी बाबा बागेश्वर साथ जुड़े थे।