Patna: बिहार के फुलवारीशरीफ में एक 16 साल की बच्ची से दरिंदगी कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक अपार्टमेंट में काम करने बच्ची की नग्न शव बाथरूम पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसस गुस्सए लोगों ने फुलवारीशरी-एम्स रोड पर जाम लगा दिया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों लोगों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है लड़की अपार्टमेंट में सुबह 10 बजे काम करने गई थी, लेकिन जब वह देर तक घर नहीं लौटी तो उसके घरवालों ने उसकी छोटी बहन को देखने के लिए। जब छोटी बहन वहां पहुंची तो उसने देखा कि बाथरूम में नग्न हालत में उसकी बहन का शव पड़ा है। इसके बाद वह घर आकर इसकी जानकारी अपने माता पिता को दी। इस मामले में डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।