दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मास्टर स्ट्रोक चला है। अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना के बाद अब मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 हजार रुपये प्रतिमाह देने का आम आदमी पार्टी की तरफ से वादा किया है। हलांकि यह बात दिगर है महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर विवाद चल रहा है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरी वाल मंगलवार को दिल्ली के हनुमान मंदिर में पुजारियों के पंजीकरण की शुरूआत करेंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही मंदिरों के पुजारी और ग्रंथी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच कर उनका धन्यवाद किया।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंदर केजरीवाल ने दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए पुजारी-ग्रंथी योजना की घोषणा की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली में उनका सकार दोबारा सत्ता में आती है तो वह हर माह 18,000 रुपये प्रति माह सम्मान रााशि के तौर पर देंगे।
हलांकि पंजाब में महिलाओं को एक हजार और बेरोजगारों को दो हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा आम आदमी पार्टी की तरफ से किया गया था, लेकिन पंजाब में सरकार गठन के करीब तीन साल बाद भी इस वादे पर न तो चर्चा की जाती है और ना ही यह वादा पूरा किया गया।