रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर Ghazipur जिले में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। दुख दूर करने का झांसा दे धर्म परिवर्तन करवाने का यह मामला जिले के थाना क्षेत्र बरेसर के गांव शक्कापुर का बताया जा रहा है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची थाना बरेसर की पुलिस ने धर्मांतरण करवाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कार्रवाई शुरू कर दी है। धर्म परिवर्तन करवने की कोशिश करने की यह धटना शनिवार की बताई जा रही है।
इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभार राजीव त्रिपाठी ने बताया में सभी छह आरोपितों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपितों ने अब तक कितने लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया है।
थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शक्कापुर गांव में कुछ लोग धर्मपरिवर्तन जैसा कार्य कर रहे हैं । सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए उक्त स्थान पर पहुंच देखा की चार पांच लोग गांव वालों को इकट्ठा कर संदिग्ध कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देख कर ये सभी लेाग भागने लगे। तभी पुलिस टीम ने इन सभी लोगों को धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो ये लोग अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की ये लोग ग्रामीणों को इकट्ठा कर दुख दूर करने का प्रलोभन दे कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे कि तभी पुलिस टीम ने छापामारी कर पकड़ लिया।
ये है धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में पकड़े गए लोग
थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया की शक्कापुर गांव से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें प्रेमचंद पुत्र लेदाडू राम निवासी सलेमपुर थाना बरेसर , अनिल कुमार पुत्र रमेश राम निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद, राम योगेश बिंद पुत्र फेंकू निवासी शक्कापुर थाना बरेसर, राम अवध पुत्र सुदामा निवासी निवासी तिलाड़ी थाना नोनहरा, रितेश पुत्र राम अवध निवासी तिलाड़ी थाना नोनहरा, बब्बन राम पुत्र दुखहरण राम निवासी शक्कापुर बरेसर इन सभी के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है ।