UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। यह परीक्षाएं होली से पहले ही यानी 12 दिन में पूरी हो जाएंगी। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम आरंभ हो जाएग। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो पालियों में करवाई जाएंगी। UP Board के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे और दूसरी पाली में बाद दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे करवाई जाएंगी। परीक्षा आरंभ होने के दिन 24 फरवरी को पहली पाली में 10वीं कक्षा के विद्याथी हिंदी का और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी सैन्य विज्ञान का Exam देंगे। जबकि दूसरी पाली में 10वीं के विद्यार्थी हेल्थ केयर और 12वीं के हिंदी का Exam देंगे। कब किस विषय की परीक्षा होगी इसकी डेट शीट जारी कर दी गई। जारी डेटशीट के अनुसार तीन मार्च से आठ मार्च तक यानी छह दिन लगातार परीक्षा होगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साभ भी उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं की परीक्षा 12 दिन में संपन्न कर ली गई थी। UP Board की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक हुई थी उसके बाद 16 मार्च से मूल्यांकन का काम शुरू होकर 30 मार्च तक पूरा हो गया था। 20 अप्रैल को परिणाम जारी कर दिया गया था। इस बार परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हो जाएगी।