the jharokha news

Om Prakash Rajbhar : किसने कहा ओम प्रकाश राजभर को बहरूपिया, मचा घमासान

Om Prakash Rajbhar: Who called Om Prakash Rajbhar an impostor, created a ruckus

घोषी उप चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद सपा-सुभासपा की जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनाव के दौरान सुभासपा सुप्रीमों ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा था कि वोटों की गिनती शुरू होने दिजीए अखिलेश सैफई में दिखेंगे। लेकिन, चुनाव परिणाम इसके विपरीत गया। इसके बाद से ही सपा नेता ओम प्रकाश राजभर पर आक्रामक हैं।

सोमवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ओम प्रकाश Om Prakash Rajbhar को बहरूपिया तक कह दिया। यह बात भले ही उन्होंने मजाक-मजाक में कहा हो लेकिन यह यह सपा के छोटे नेताओं को एक स्लोगन की तरह मिल गया है जिसे वह ओम प्रकाश राजभर पर प्रयोग कर सकते हैं।

शिवपाल यादव ने कहा है कि ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद बहरूपिये हैं। उनके बारे में तो पूरा प्रदेश जानता है। उनके एनडीए के लिए प्रचार करने से हमें ज्यादा वोट मिला। शिवपाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ओम प्रकाश हमारे लिए स्टार प्रचारक हैं। उनके पचार से ही से सपा को अधिक वोट मिले हैं। सपा महासचिव ने कहा कि हमने तो विधानसभा में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से गुजारिश की थी कि ओम प्रकाश को मंत्री बना दीजिए नहीं तो वो फिर सपा में आजाएंगे।







Read Previous

Delhi News: बेटियों के सामने ही चाकू घोंप कर की पत्नी की हत्या

Read Next

Baliya News: बलिया में जमीन के नीचे मिला कच्चे तेल crude oil का भंडार, होगा सेस्मिक सर्वे