बाराचवर : स्थानीय ब्लॉक के अन्तर्गत काशी नाथ इन्स्टिट्यूट मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना चल रही थी तीसरे राउंड के मतगणना के बाद ग्राम सभा टोडरपुर का मतगणना शुरू हुआ जिसमें टोटल मत 1358 पढ़े थे जब मत पेटी का खुली तो टोटल 1301 वोट प्राप्त हुए जिसकी जानकारी तुरंत मौके पर मौजूद आर ओ को शिकायत किया गया जिसपर कोई सुनवाई नहीं हुई आर ओ सुबह मे शराब के नशे मे धूत मिले मिडिया से बातचीत के दोरान अपना परिचय भी पुर्ण रूप से नहीं दे पाये तथा कह रहे थे कि इस तरह की घटना आम बात होती है |
टोडरपुर की जनता के बिच असमंजस बना हुआ है कि योगी सरकार एक तरफ घुस खोरी चोरी पर लगाम कस रही है तो दुसरी तरफ उन अधिकारी कर्मचारी घुस लेकर कुछ भी करने को तैयार है तथा पहले से ही भुतपूर्व प्रधान घुस लेने देने मे माहिर है और जनता के साथ धोखाधड़ी तो आम बात है अब टोडरपुर की जनता जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगायेगी कि जो मतपेटी से मत कम मिले हैं या मत पेटी बदल दिया गया है तो दुबारा चुनाव कराये तभी न्याय मिल सकता है |
योगी सरकार से करेंगे गुहार तथा न्याय के जायेगे मुख्यमंत्री आवास
टोडरपुर की जनता न्याय के मुख्यमंत्री जी से गुहार लगायेगी तथा लखनऊ तक सफर करेगे लोगों को बिस्वास है योगी जी के उपर लोगों का कहना है कि योगी का फैसला निस्वार्थ होगा और दोषी को उचित दन्ड भी मिलेगा जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके