
मंदिर परिसर मंे कराएं जा रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
शहडोल 03 मई 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज संभागीय मुख्यालय शहडोल में स्थित ऐतिसाहिक विराट मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मुख्य मंदिर मंे पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों का निरीक्षण किया तथा मूर्तियों के संबंध मंे ऐतिहासिक मंदिर के प्रबंधक से विस्तृत जानकारी ली। कमिश्नर ने मंदिर का निरीक्षण किया तथा मंदिर मंे उकेरी गई मूर्तियों के संबंध मंे जानकारी ली।
कमिश्नर ने मंदिर प्रागंण मंे निर्मित पानी की बाउड्री का भी निरीक्षण किया तथा बाउडी की समुचित साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए। विराट मंदिर के पं्रबधक ने कमिश्नर को बताया कि बाउडी के पानी का उपयोग बगीचे की सिंचाई के लिए किया जा रहा है। प्रबंधक ने बताया कि ऐतिहासिक विराट मंदिर प्रांगण मेें पाथवे, बाउड्रीवाल और नए गेट का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मंदिर परिसर मंे बगीचे का विस्तार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा ऐतिहासिक विराट मंदिर का प्रांगण स्वच्छ एवं सुंदर होना चाहिए, इसके प्रयास किए जाएं।