the jharokha news

कमिश्नर ने ऐतिहासिक विराट मंदिर का किया निरीक्षण

मंदिर परिसर मंे कराएं जा रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

शहडोल 03 मई 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज संभागीय मुख्यालय शहडोल में स्थित ऐतिसाहिक विराट मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मुख्य मंदिर मंे पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों का निरीक्षण किया तथा मूर्तियों के संबंध मंे ऐतिहासिक मंदिर के प्रबंधक से विस्तृत जानकारी ली। कमिश्नर ने मंदिर का निरीक्षण किया तथा मंदिर मंे उकेरी गई मूर्तियों के संबंध मंे जानकारी ली।

  हिंदू तख्‍त का आरोप, अलगाववादी ताकतों को समर्थन दे रहे हैं अकाल तख्‍त के जत्‍थेदार, दर्ज हो देश द्रोह का केस

कमिश्नर ने मंदिर प्रागंण मंे निर्मित पानी की बाउड्री का भी निरीक्षण किया तथा बाउडी की समुचित साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए। विराट मंदिर के पं्रबधक ने कमिश्नर को बताया कि बाउडी के पानी का उपयोग बगीचे की सिंचाई के लिए किया जा रहा है। प्रबंधक ने बताया कि ऐतिहासिक विराट मंदिर प्रांगण मेें पाथवे, बाउड्रीवाल और नए गेट का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मंदिर परिसर मंे बगीचे का विस्तार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा ऐतिहासिक विराट मंदिर का प्रांगण स्वच्छ एवं सुंदर होना चाहिए, इसके प्रयास किए जाएं।








Read Previous

बाराचवर का ताज सजा रामअवतार के सर ,बने प्रधान

Read Next

ब्लॉक बाराचवर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के काउंटीग मे जबरदस्त बेईमानी आर ओ ने बेचा अपना इमान

Leave a Reply

Your email address will not be published.