the jharokha news

बाराचवर का ताज सजा रामअवतार के सर ,बने प्रधान

बाराचवर का ताज सजा रामअवतार के सर ,बने प्रधान

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) त्रिस्तरीय पंचायत ग्रांम प्रधान, क्षेत्रपंचायत चुनाव के नतीजे 2 मइ सुबह से आने शुरू हुए जो अभी नतीजे आने का सिलसिला चल रहा है।कहीं नये क्षेत्रपंचायत व प्रधान चूने जा रहे है,तो कही पुर्व प्रधानो व क्षेत्र पंचायतों के सर ताज सज रहें है।इन्हीं सबके बीच ब्लाक मुख्यालय के स्थानीय गांव बाराचवर के भी देर रात क्षेत्रपंचायत व ग्रांम प्रधान के नतीजे आये।जहां बाराचवर के इस बार के प्रधान रामअवतार राम चुने गये तो वहीं क्षेत्रपंचायत प्रथम से रामचंद्र राम व वार्ड संख्या दो से सिद्धेश्वर राम क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गये।

कांटे के हुए मुकाबले में रामअवतार ने मारी बाजी

बाराचवर प्रधानी के सीट पर दिल्चस्प मुकाबला था।जहां एक तरफ चाचा भतीजा चुनाव लड़ रहे थे तो वहीं कन्नोजिया से लेकर पासवन तक के सारे प्रत्याशी बाजी मारने के लिए जी जान लगाएं हुए थे।तो वहीं रामअवतार राम ने साईलेंट किलर की तरह सब प्रत्याशियों के उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बाजी मार ले गये।

मुकेश पासवान व राम अवतार के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

जानकारी के अनुसार बाराचवर के प्रधानी सीट पर राम अवतार राम व मुकेश पासवान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मीला लेकिन प्रधान पद के एक और प्रत्याशी मल्लु कन्नोजिया ने प्रथम चरण के मतगणना के दौरान बढ़त बना कर सबको सक्ते में ला दिया था।लेकिन जैसे जैसे बक्से खुलते गये मल्लु कन्नौजिया पिछे होते गये।समय के साथ साथ ये मुकाबला राम अवतार राम व मुकेश पासवन के साथ होने लगा कभी मुकेश राम अवतार पर भारी तो कभी राम अवतार मुकेश पर भारी पड़ समर्थकों के सांस अटकाए हुए थे।आखिर कार राम अवतार राम ने रात करीब 1 बजे मुकेश पासवन को सत्तर वोटों के बड़े अंतर से मात दे निर्वाचित घोषित किये गये।







Read Previous

सहारनपुर ग्राम पंचायत चुनाव में अभी तक सभी ब्लॉक के ब्लॉकवार जीते हुए प्रधान

Read Next

कमिश्नर ने ऐतिहासिक विराट मंदिर का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *