राजा सिंह ब्यूरो लखनऊ : ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी नक्खास स्थित कार्यालय में संगठन के सभी पदाधिकारियों को समाज की समस्याओं को लेकर बैठक की सिराजुद्दीन कुरैशी ने बताया कि कुरैशी समाज को लॉकडाउन ने भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है |
कुरैशी समाज हमेसा से मांस का कारोबार करता है जैसे किसान खेती करता है वैसे ही कुरैशी समाज मांस का काम करता है सरकार से यही मांग कर रहे है कि मेरे समाज पर ध्यान दिया जाए और लाइसेंस बनाने का काम करवाये और हमारे कुरैशी समाज मे छोटे छोटे मांस के कारोबारी है|
विस्तार की योजना पर एक बैठक की संगठन में नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर उनके नए पदों की जिम्मेदारी संभालने की जिम्मेदारी दी और उन्हें समाज में कार्य करने की सलाह दी इससे पहले सिराजुद्दीन कुरैशी का जोरदार स्वागत हुआ और बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया |
वरिष्ठ पदाधिकारी चौधरी आले उमर कुरेशी यूथ विंग के अध्यक्ष साजिद कुरैशी व मुख्तार अहमद कुरैशी व इसराइल कुरैशी आदि ने किया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने की