the jharokha news

गाजीपुर जिला पंचायत चुुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम

Ghazipur. Women also waved as district candidate

रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना लगभग पुरी हो चुकी है।प्रधान पद से लेकर जिलापंचत पद के नतीजे भी अब आ चुके है।वहीं गाजीपुर जनपद के सैदपुर के चर्चित सीट का भी परिणाम आ चुका है।जहां सैदपुर के प्रथम से जिलापंचत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक जिलापंचत प्रत्याशी सपना सिंह पत्नी पंकज सिंह चंचल ने अपने प्रतिद्वंद्वी अंजना सिंह पत्नी राधेमोहन सिंह को चौदह सौ मतों से हराकर चुनाव जीत चूंकि है।तो वहीं मनुहारी ब्लाक के पंचम से सत्ताधारी पार्टी की जिलापंचत अध्यक्ष पद के दावेदार वंदना यादव पत्नी डाक्टर विजय यादव भी चुनाव जीत चूंकि है।

तो वहीं वर्तमान जिलापंचत अध्यक्ष आशा यादव को मुह की खानी पड़ी है।इसी तरह कासिमाबाद षष्‍टम से शैलेंद्र सिंह चुनाव जीत गये हैं।तो वहीं करंडा द्वितीय से अंकीत भारती चुनाव जीते है तो वहीं भदौरा प्रथम से अनीता देवी ने जीत का परचम लहराया है । भदौरा तृतीय से विमला देवी जीतीं है तो भदौरा चतुर्थ से परवीन निर्वाचित घोषित किया गया है।, गाजीपुर द्वितीय से रणजीत यादव चुनाव जीते है , गाजीपुर प्रथम से राजेश यादव ने बाजी मारी है

  सात माह बाद शुरू हुआ थाना दिवस, डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ

गाजीपुर चतुर्थ से महेश यादव को विजय प्राप्त हुआ है।, रेवतीपुर प्रथम से गोविंद यादव जीते है तो करंडा प्रथम से पांचू यादव ने बाजी मारी है। करंडा तृतीय से पंकज यादव जीते, सैदपुर द्वितीय से कमलेश यादव, सैदपुर तृतीय से विवेक यादव जीते, सैदपुर पंचम से खेदन यादव जीते हैं। तो बाराचवर ब्लाक के प्रथम से मीना यादव पत्नी रामसागर यादव,द्वीतीय से संजू यादव पत्नी धीरेंद्र यादव बाजी मारी है,तो वहीं बाराचवर तृतीय से प्रमीला देवी पत्नी राजेंद्र राजभर निर्वाचित घोषित हुई है।मिल रही सूचना के अनुसार बाराचवर चतुर्थ से राजकुमार सिंह झाबर को निर्वाचित घोषित किया गया है.लेकिन झरोखा न्यूज बाराचवर चतुर्थ की पुष्टि अभी नहीं कर रहा है।क्यो की इस सीट.पर शंसय बरकरार है।सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बाराचवर चतुर्थ पर दोबारा गणना चल रही है।








Read Previous

ब्लॉक बाराचवर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के काउंटीग मे जबरदस्त बेईमानी आर ओ ने बेचा अपना इमान

Read Next

बाराचवर ब्लाक के किन किन प्रत्याशियों ने मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published.