the jharokha news

Delhi News: बेटियों के सामने ही चाकू घोंप कर की पत्नी की हत्या

Wife murdered by stabbing in front of daughters

प्रतिकात्मक

दिल्ली के जाफराबाद में एक पति ने चाकू घोंप कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने बेटी भी चाकू लगने जख्मी हो गई है। मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है। जबकि हत्या का आरोपी पति नाम साजिद बताया जा रहा है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दिल्ली के जाफराबाद मौजपुर के विजय मोहल्ला में हुई है।

यह भी पढ़े

UP News: सुप्रीम कोर्ट के महिला वकील की हत्या, स्टोर रूम में छिपा रहा कातिल

UP News: सुप्रीम कोर्ट के महिला वकील की हत्या, स्टोर रूम में छिपा रहा कातिल

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार राजधानी दिल्ली के जाफराबाद मौजपुर के विजय मोहल्ला में रहने वाले साजिद को शक था कि उसकी पत्नी के निशा के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर दोनों विवाद हुआ। इस दौरान गुस्साए साजिद ने चाकू से अपनी पत्नी के गर्दन और छाती पर ताबड़तोड कई वार किए जससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान बीचबचाव करने आई उसकी उसकी बेटी भी चाकू लगने से जख्मी हो गई। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने गंभीर हालत में निशा को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 







Read Previous

UP News: सुप्रीम कोर्ट के महिला वकील की हत्या, स्टोर रूम में छिपा रहा कातिल

Read Next

Om Prakash Rajbhar : किसने कहा ओम प्रकाश राजभर को बहरूपिया, मचा घमासान