गाजीपुर (Ghazipur) : मुंबई में रह रहे एक समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी करदी। युवक की इस गलत टिप्पणी के बाद एक्स पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले दीपक शर्मा नाम के एक युजन ने गाजीपुर Ghazipur जिले के ही दिलदार नगर के रहने वाले मोहम्मद फैयाज पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए गाजीपुर जिले की पुलिस को भी टैग कर दिया।
इस संबंध में एसपी डा. ईरज राजा ने कहा कि मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही आरोपी फैयाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। आरोपी इस समय मुंबई में है, इसलिए उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उसे बुलने के लिए उसके परिजनों को कह दिया गया है।
इसकी जानकारी मिलते ही गाजीपुर पुलिस ने जब पोस्ट की जांच की तो मोहम्मद फैयाज गाजीपुर जिले के ही दिलदार नगर का रहने वाला निकला। पुलिस जांच में पता चला कि वह मुंबई में रह कर किसी निजी संस्थान में नौकरी कर रहा है। पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय फैयाज जिले के थाना क्षेत्र दिलदार नगर के गांव धनाड़ी का रहे वाला है जो मौजूदा समय में मुंबई में रह कर नौकरी कर रहा है। हलांकि युवक की अभी गिफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहम्म फैयाज को बुलाने के लिए उसके लिए उसके घरवालों को बोल दिया गया है।