Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए Good News, योगी सरकार बढ़ा सकती है 3 गुना वर्दी भत्ता, 21 अक्टूबर को हो सकती है घोषणा

उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए Good News, योगी सरकार बढ़ा सकती है 3 गुना वर्दी भत्ता, 21 अक्टूबर को हो सकती है घोषणा

by Jharokha
0 comments
Good news for police personnel of Uttar Pradesh, Yogi government can increase uniform allowance by 3 times, announcement can be made on October 21

लखनऊ । दशहरा बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के 3 लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए Good News है। उत्तर प्रदेश सरकर इन पुलिस कर्मियों के वर्दी भत्ते में 3 गुना वृद्धि कर सकती है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इसकी घोषण पुलिस स्मृति दिवस यानी 21 अक्टूबर को कर सकते हैं। सरकार के फैसले से उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर तैनात पुलिस मुलाजिमों को हर पांच वर्ष में 7,500 रुपये वर्दी भत्ते के रूप में सरकार की ओर से दिया जाता था, जिस बढ़ा कर अब 22 हजार रुपये किया जा सकता है।
इसी तरह हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और समकक्ष पदों पर तैनात मुलाजिमों को हर साल तीन हजार रुपये वर्दी भत्ता के रूप में मिलते हैं, जिसे बढ़ा कर अब 6000 रुपये किया जा सकता है।
इसी तरह इसके अलावा पुलिस बल के अन्य सभी चतुर्थ श्रेणी के र्मचारियों को हर वर्ष दिया जाने वाला 22 सौ रुपये का भत्ता बढ़ाकर 35 सौ रुपये करने का प्रस्ताव है।

इनकी भी होगी बल्ले बल्ले

यही नहीं त्योहारी सीजन कहे जाने वाले अक्टूबर में योगी आदित्य नाथ की सरकार उत्तर प्रदेश के कर्मियों को महंगाई भत्ता और बोनस की सौगात दे सकती है। इससे करीब 20 लाख कर्मियों और 8 लाख पेंशनधारकों को सीधे फायदा होगा। बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली से पहले 4% महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। जिसका जिसका भुगतान जुलाई 2024 से एरियर के रूप में किया जाएगा।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles