Home देश दुनिया Ghazipur News: शैतान का साया होने का डर दिखाकर मजारपर बुलाया, फिर धर्म परिवर्तन का डाला दबाव, मटवां गांव का है मामला

Ghazipur News: शैतान का साया होने का डर दिखाकर मजारपर बुलाया, फिर धर्म परिवर्तन का डाला दबाव, मटवां गांव का है मामला

by Jharokha
0 comments
Ghazipur News: Called to the shrine with the fear of being haunted by the devil, then pressured to convert, the case is from Matwan village

Ghazipur News. उत्तर प्रदेश की जागीपुर (Ghazipur ) जिले में महिला से छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने का एक मामला सामने आया है। यह मामला जिले के थाना क्षेत्र बरेसर के गांव मटवां का बताया जा रहा है। हलांकि यह मामला 6 अक्टूबर को प्रकाश में आया है। इस संबंध में संबंधित थाने की पुलिस ने केस दर्ज का मामले की तफतीश शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान मौलवी शान अहमद के रूप में हुई है, जबकि केस दर्ज करवाने वाली महिला बलिया जिले की रहने वाली बताई जा रही है।

हलांकि मौलवी के परिवार वालों ने इन आरोपों को गलत बताया है। जबकि केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि मौलवी दरबार लगाता है। मजार का उसका आना जाना है। उसने बताया कि मौलवी शान अहमद ने उसपर शैतानी साया होने का डर दिखाकर झाड़फूंक के बहाने उसे अपने दरबार में मजार पर बुलाया। यहां भूत भगाने के बनाने मौलवी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. इस बीच झाड़फूंक के बहाने मौलवी ने उसके साथ छेड़खानी भी की। किसी तरह वह बचकर भागी और इसकी शिकायत पुलिस से।

बताया जा रहा है कि पीड़िता बचकर अपने पिता के घर चली आई। जब घरवालों ने उसे हौसला दिया तो चार अक्टूबर को उसने पुलिस के पास इसकी शिकायत की। पीड़िता ने आरोप लगाया है मौलवी दस से बारह हिंदू लड़कियों और औरतों का धर्म परिवर्तन करा चुका है और उन्हें अपनी सेवादार बना रखा है। गाजीपुर में धर्म परिवर्तन के इस मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर मौलवी शान अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है। पुलिस विवेचना कर रही है।

इस संबंध में एएसपी गाजीपुर अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपित मौलवी के उपर विभिन्न धराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रही है। वहीं मौलवी शान के परिवार वालों का कहना है कि यहां वर्षों से दरबार लगता है और केवल दुआ पढ़ी जाती है। किसी को बुलाया नहीं जाता, लोग अपनी मर्जी से आते हैं। महिला जो आरोप लगा रही है वह गलत है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles