the jharokha news

उत्तर प्रदेश

झुग्गियों पर गिरा राकेट, दर्जनभर झोपड़ियां जलकर राख

Rocket fell on slums, dozens of huts burnt to ashes

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दीपावली की रात झुग्गियों पर राकेट गिरने से दर्जन भर झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। यह बुरी खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आई है। हलांकि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दीपावली की ही रात पटाखे से कई बच्चों के बुरी तरह से झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के ही थाना कोतवाली हसनपुर क्षेत्र गांव सिरसा गुर्जर में दीपवाली के दूसरे दिन सोमवार सुबह एक ही परिवार के कुछ बच्चे घर के बाहर पटाखा जला रहे थे। बताया जा रहा है पटाखा फटा नहीं। इसके बाद बच्चों उसे खोल कर उसके बारूद को जलते हुए पाथी पर डाल दिया इसके बाद पाथी की ढेर में आग लग गई। इससे वाह खेल रहे पांच बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे हुए बच्चों की पहचान 10 वर्षीय विवेक, 6 वर्षीय छबिया, 9 वर्षीय गजेंद्र, 7 वर्षीय कोशिंदर और 6 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों को तत्काल सरकारी अस्पातल में दाखिल करवा जहां गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चों को डाक्टरों ने रदेफर कर दिया है।