मुख्य विंदु
मृतकों के परिजनों को 5–5 लाख और घायलों 50-50रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने
राज्य मंत्री अनिल राजभर पहुंचे मेडिकल कालेज गाजीपुर, कुछ ही घंटें ऊजा राज्यमंत्री AK शर्मा भी पहुंच रहे हैं मेडिकल कालेज, घटना मुख्मंत्री ने जताया दुख
करीब 50 लोग शामिल से थे बस में, दर्जन भर अधिक लोग जख्मी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, घटना से पहले ही उतर गए थे दूल्हा-दुल्हन इसलिए बची जान
राज्य मंत्री अनिल राजभर पहुंचे मेडिकल कालेज गाजीपुर, कुछ ही घंटें ऊजा राज्यमंत्री AK शर्मा भी पहुंच रहे हैं मेडिकल कालेज, घटना मुख्मंत्री ने जताया दुख
करीब 50 लोग शामिल से थे बस में, दर्जन भर अधिक लोग जख्मी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, घटना से पहले ही उतर गए थे दूल्हा-दुल्हन इसलिए बची जान
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के थाना क्षेत्र मरदह के महाहर धाम के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आ कर आग का गोला बनी बस में महिला और बच्ची समते कुल छह लोगों के मरने की पुष्टि होने की सूचना मिल रही है।
बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 50 लोग शामिल थे जो महाहर धाम में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। जो शव बस से निकाले गए हैं वह इतनी बुरी जल चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। जबकि 12 से अधिक लोगों के घालय होने की खबर है। घायलों गाजीपुर के मेडकल कालेज में दाखिल करवाया है। बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री अनिल राजभर भी घायलों को हाल जानने के लिए मेडिकल कालेज पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंची मोबाइल फोरेंसिक टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है इस हादसे से गुस्साए लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव दिया। हलांकि डीएम और एसएसपी ने लोगों को समझाबुझा कर शांत करवा। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। एसपी ने बताया कि बस दूसरे जिले की है। यह घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने ग्रामीणोंसे शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर इस मामले पर नजर बनाए हुए है।
घटना से पहले ही उतर गए थे दूल्हा-दुल्हन
लोगों का कहना है रास्ते में पुलिस डायवर्जन लगाया था। वहीं पर दूल्हा और दुल्हन बस से उतर गए थे। इसलिए वह इस घटना से बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है इस घटना के बाद भी दोनो की शादी करवाई । महाहर धाम के महंत ने बताया कि चूंकी लड़का और लड़की कुछ रिश्तेदारों के साथ मंदिर पर पहले ही आ गए थे, इसलिए उनकी शादी करवाई गई।
घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50-50 रुपये सहायता देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों को गाजीपुर के मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। जरूरत पड़ी तो इन्हें वाराणसी या लखनऊ भी लेजाया जा सकता है।
राज्य मंत्री अनिल राजभर पहुंचे गाजीपुर मेडिकल कालेज
घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर मेडिकल कालेज पहुंच कर राज्य मंत्री अनिल राजभर ने घायलों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रो: आनंद मिश्र को निर्देशित किया कि घायलों का तुरंत और उचित उपचार किया जाए।
हादसे का शिकार हुए लोग
आर्यन (7) पुत्र अरविंद
रंजन (18) पुत्री फूलचंद
पवन (13) पुत्र बालकिशुन
अज्ञात महिला (30)
संगीता (30) पत्नी अरविंद
नैंसी (19) पुत्री दिनेश
निर्जला सरोज (17) पुत्री दिनेश
अंश (5) पुत्री अरविंद
पूजा (24) पत्नी गोविंद
दिनेश कुमार (38) पुत्र फूलचंद
ऊर्जा राज्य मंत्री AK शर्मा भी गाजीपुर के लिए हुए रवाना
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने ऊर्जा राज्य मंत्री और अनिल राजभर को गाजीपुर पहुंचने के लिए कहा है। अनिल राजभर तो गाजीपुर पहुंच चुके है, जबिक AK शर्मा गाजीपुर पहुंचने वाले हैं।