the jharokha news

उत्तर प्रदेश खबर जरा हटके देश दुनिया

Varanasi News: बीच चौराहे पत्नी ने चप्पलों से पति को पीटा, बेटी ने भी दिया साथ; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Varanasi News: Wife beats husband with slippers in the middle of intersection, daughter also helps; You will be surprised to know the reason

वाराणसी Varanasi के रामनगर में बीच चौरहे पर एक महिला एक पुरुष को चप्पलों से बेतहासा पीट रही थी। महिला द्वारा पुरुष पिटाई देख करे वहां तमाशबीनों का मजमा लग गया। हालात यूं बने कि वहां कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। यह घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है पुरुष को पीटने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी।
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को दूसरी औरत के साथ कार में घूमते हुए देख लिया था। इसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद उसने आव देखा न ताव बची चौराहे पर ही दे दनादन शुरू हो गई। बताया जा रहा है यह दंपति रामनगर थाना क्षेत्र के गांवा सुलतानपुर का रहने वाला है। यहां महिला का पति कार में अपनी प्रेमिका को बैठा कर किला की तरफ जा रहा था। इस दौरान बेटी के साथ बाजार में सब्जी खरीद रही महिला की नजर कार पर पड़ गई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान उसके पति की कारर एक बैंक के सामने रुकी। इसके बाद महिला कार से उतर कर पास की गली में चली गई। इसी बीच महिला कार के पास पहुंची और पति से कुछ कहासुनी के बाद पत्नी ने चप्पल निकाल कर दे देनादन शुरू हो गई। इस बीच मौका पा कर पति कार से फरार हो गया।.