कोई मां इतनी भी निर्दयी हो सकती है कि वह अपने बेटे को खूंखार कुत्तों के सामने फेंक दे और उसके सामने ही कुत्ते उसे अपना निवाला बना डाले। यह सुन कर जरूर हैरानी होगी। लेकिन ऐसा ही हुआ है।
कलेजे को चीर देने वाली यह खबर सोमवार को उत्तर प्रदेश देश के एटा जिले आई है। यहां एक निर्दयी मां ने अपने अपने लाल को सुनसान जगह पर सड़क किनारे फेंक दिया, जहां आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। यह घटना जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां से गुजर रहे लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि दो अक्टूबर सोमवार बाद दोपहर किला रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने एक शिशु का शव पड़ा हुआ था, जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे थे। वहीं पास में एक प्लास्टिक का बैग और कुछ कपड़े पड़े हुए थे, जिससे आंदाजा लगाया रहा है कि बच्चे को जन्म देने के साथ ही उसे यहां फेंका गया है।
सूचना पा कर मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हे।