the jharokha news

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि राम जी राजभर की आक्समिक मौत

गाजीपुर पूर्व मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि मनीरपुर निवासी राम जी राजभर की इलाज के दौरान मऊ के एक हास्पिटल में मौत हो गई।

सूचना के मुताबिक विधायक प्रतिनिधि राम जी राजभर दो दिनों से बीमार चल रहे थे।जिनका मऊ के सारदा नारायण हास्पिटल में इलाज चल रहा था।जानकारी के मुताबिक राम जी राजभर की अचानक ही तबियत ज्यादा खराब हो गई।जिनका शुक्रवार की रात्रि नौ बजे देहांत हो गया।
पुर्व मेजर व विधायक प्रतिनिधि रामजी राजभर की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।सभी क्षेत्रीय लोग राम जी राजभर की अचानक हुई मृत्यु से स्तब्ध हो गये।क्यो की अभी कुछ दिन पहले ही राम जी राजभर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की जीत के लिए रणनीति बना रहे थे।

  सत्ताधारी दल का झंडा लगा घुम रहे थे स्कार्पियो से,पकड़े गये तो खुला राज







Read Previous

हल्दी के पांच बेहतरीन गुण, दूध मिलाकर पीने से रोग रहेंगे दूर

Read Next

प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s residence) बनवाने में रुकावट पैदा कर रहे विपक्षी

Leave a Reply

Your email address will not be published.