Home देश दुनिया Punjab News: अमृतसर में नकली सैन्य अफसर गिरफ्तार, रुड़की, जम्मू-कश्मीर और देहरादून की छावनियों में कर चुका है विजिट

Punjab News: अमृतसर में नकली सैन्य अफसर गिरफ्तार, रुड़की, जम्मू-कश्मीर और देहरादून की छावनियों में कर चुका है विजिट

by Jharokha
0 comments
Punjab News: Fake army officer arrested in Amritsar, has visited the cantonments of Roorkee, Jammu-Kashmir and Dehradun

Amritsar: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक नकली सैन्य अफसर को गिरफ्तार कर उसके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की है। बरामद की गई वस्तुओं में अलग-अलग रैंक के सैन्य अधिकारियों की नकली वर्दियां और पहचान पत्र मिले हैं। बताया जा रहा है गांव चिकना आनंदपुर का रहने वाला संदीप सिंह नकली सैन्य अफसर बन कर लोगों को धौंस जमाता था। यही नहीं वह देहरादून, रुड़की और जम्मू-कश्मीर की सैन्य छावनीयों में विजिट भी कर चुका है। इसकी (सिटी) डॉ प्रज्ञा जैन ने की है।

इस संबंध में डीसीपी (सिटी) डा: प्रज्ञा जैन ने बताया कि एडीसीपी डा. दर्पण अहलूवालिया को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सेना की वर्दी पहन कर गोलबाग इलाके में घूम रहा है, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसीपी सुरेंद्र सिंह, थाना डी डिवीजन के इंचार्ज सुख इंदर सिंह और दुर्ग्याना पुलिस चौकी के इंचार्ज अरुण कुमार ने उक्त क्षेत्र में नाकाबंदी कर उस व्यक्ति को काबू कर थाने लाई। इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से अलग-अलग रैंक के सैन्य अधिकारियों की वर्दियां और पहचान पत्र बरामद हुए।

डीएसपी जैने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए संदीप सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से नकली सैन्य अधिकारी बन कर लोगों पर रौब दिखाता था। उसने बताया कि उसने यह वर्दियां देहरादून से खरीदी थी, जिन्हें पहन कर वह अब तक रुड़की, जम्मू और अमृतसर की छावनियों में भी गया था। पुलिस का कहना की आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि इसके पीछे उसकी मंशा क्या है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles