शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट: संभाग – शहडोल
निकाय का नाम – नगर परिषद ब्यौहारी
लोकेशन – वार्ड नं 2 4R थीम एवं स्वच्छता की शपथ
वार्ड नं 5 4R थीम एवं स्वच्छता की शपथ
वार्ड नं 7 4R थीम एवं स्वच्छता की शपथ
वार्ड नं 12 4R थीम एवं स्वच्छता की शपथ
कंटोनमेंट एरिया
वार्ड 5 भोगिया, वार्ड 14, 15 बंसुकली चौराहा,
वार्ड 9 सिविल लाइन, वार्ड 13 नगरिया मंदिर
कंटोनमेंट एरिया में कीटनाशक का छिड़काव
कंटोनमेंट एरिया में सफाई
गतिविधि का नाम स्वच्छता शपथ एवं वार्ड में साफ-सफाई के साथ 4 R की अहमियत बताई गई
शामिल नागरिकों की संख्या – 80
नगर परिषद ब्यौहारी दिनांक 21 अगस्त 2020 अभियान गंदगी भारत छोड़ो गंदे की मध्य प्रदेश छोड़ो के तहत दिनांक 16 अगस्त 2020 से 30 अगस्त 2020 तक चल रहे स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के तीसरे दिन दिनांक 21 अगस्त 2020 को श्री जयदेव दीपांकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय नगर परिषद ब्यौहारी एवं स्वच्छता निरीक्षक सौरभ कुमार IEC टीम ज्वाला संस्थान के टीम लीडर रामदेव सिंह बघेल एवं निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारी के साथ समस्त वार्ड प्रभारी कंटोनमेंट एरिया में कीटनाशक का छिड़काव कंटोनमेंट एवं सफाई कराई गई उपस्थित नागरिकों के बीच पॉलीथिन का उपयोग ना करने एवं पॉलिथीन के स्थान पर कैरी बैग एवं कपड़े के थैले का उपयोग करने संबंधी शपथ कराई गई साथ ही साथ घरों से उत्सर्जित गीले कचरे से नागरिक अपने घरों पर खाद बनाने की प्रक्रिया बताई गई