the jharokha news

Bagpat news, मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से दो सगी बहनों सहित तीन की माैत

Bagpat। बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में बागपत-मेरठ हाईवे पर चुनमुन रेस्टोरेंट के निकट एक ईंट भट्ठे पर मकान की छत गिरने से दो सगी बहनों सहित तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक दो माह की बच्ची सहित तीन किशोरियों की मौत हो गयी। परिजनों ने मलबे से निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी। तीन बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  रौजा बस स्टैंड पर गोली लगने से कंडक्टर की मौत,क्लीनर जख्मी

आपको बता दे कि सोमवार की देर रात्रि बालैनी थाना क्षेत्र में बागपत-मेरठ हाईवे पर स्थित चुनमुन रेस्टोरेंट के समीप सिद्धार्थ ब्रिक फील्ड है । जहां पर मजदूर परिवारों के लिए बने मकानों में से एक मकान की छत अचानक से भरभराकर गिर गयी। इस दौरान 15 वर्षीय शहराना पुत्री यामीन, 12 वर्षीय सानिया पुत्री यामीन व दो माह की माहिरा पुत्री मुबारिक मलबे में दब गई। परिजनों व दूसरे कमरों में रहने वाले दौड़े और किशोरियों को निकाला, लेकिन जब तक तीनों किशोरियों ने दम तोड़ दिया था। तीन बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।








Read Previous

Punjab Eletion 2022, बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब को विकास के रास्ते पर लाने के लिए भाजपा का साथ जरूरी

Read Next

Basant Panchami 2022 : बसंत पंचमी के दिन जरूर करें ये पांच काम