रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत करीमुद्दीनपुर पुलिस ने सोमवार को सुबह करीब सात बजे के आसपास बाराचवर गांव निवासी प्रदीप वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा को पुर्वांचल एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया है । करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी की प्रदीप वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी बाराचवर हाल पता वाराणसी मडुआडीह ने नौकरी के नाम पर पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया । उन्होंने बताया की इसकी शिकायत करते हुए पिड़ित ने बताया की जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर आफिस में पहुंचा तो वहां कोई भी भर्ती नहीं हुई थी । पिड़ित ने पुलिस को बताया की जब इससे पैसा मांगने लगा तो ये देने से मना कर दिया ।
पुलिस ने बताया की पिड़ित द्वारा शिकायत देने के उपरांत आरोपी की तलाश की जा रही थी । की तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रदीप वर्मा पुत्र औमप्रकाश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया । इसके पास से सोलह व्यक्तियों को विभिन्न विभागों में कुटरचित फर्जी नियुक्ति पत्र 11 लिफाफा 3 खाली कर्मचारी चयन आयोग का लिफाफा बरामद हुआ है ।थानाध्यक्ष ने बताया की अभियुक्त के पास से एक वाहन भी बरामद हुआ है । अभियुक्त प्रदीप के उपर मु०अं०सं०71/24 धारा 406.420.467.468,471,504,506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया । अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उप.बालमुकुंद दुबे , हे.ड विनोद यादव , कां अवधेश कुमार शामिल रहे ।