बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बठिंडा- चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है।
मिली जानाकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग स्विफ्ट कार में बठिंडा से रामपुरा जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना नथाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धवकों का कार से बाहर निकलवाया और सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। मृतकों की पहचान जिले के गांव मंडी कलां निवासी मनप्रीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, हरमन और गांव मेहता निवासी रमनप्रीत कौर के रूप में हुई है।