रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । बुधवार को करीमुद्दीनपुर पुलिस व बरेसर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंधपा निवासी महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव का माटां में हाफ एनकाउंटर कर दिया । एनकाउंटर में घायल में महावीर यादव को पुलिस तत्काल बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां उसका इलाज कर गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया इस संबंध में पुलिस ने बताया की वुधवार रात्रि जिले की करीमुद्दीनपुर पुलिस मुखबिर की सूचना प्राप्त होने के बाद गंधपा निवासी महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव का पीछा कर रही । इस दौरान बदमाश कामूपुर अंडरपास होते हुए बाराचवर के रास्ते जहूराबाद की तरफ जा रहा था । बदमाश की जहूराबाद जाने की सूचना गाजीपुर मुख्यालय से तुरंत बरेसर थानाध्यक्ष संतोष पाठक को दिया । बरेसर प्रभारी उस समय रात्रि गस्त पर थे ।
सूचना मिलते बरेसर प्रभारी भी जहूराबाद होते हुए बाराचवर की तरफ आने लगे पुलिस ने बताया की अपाचे से भाग रहा बदमाश जब देखा की सामने भी पुलिस आ रही है , तो अभियुक्त ने अपने अपाचे को मांटा के तरफ मोड़ लिया लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण अपाचे फिसल गई । जिससे अभियुक्त महावीर वहीं गिर गया । तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने बदमाश से कहां की तुम सरेंडर कर दो लेकिन पुलिस के कहने के बावजूद भी अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर करने लगा जिसके जबाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में जा लगी और वो वहीं गिर पड़ा । पुलिस ने तुरंत अभियुक्त को पकड़ कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है । करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बताया की पकड़ा गया बदमाश थाने क्षेत्र के ही गंधपा निवासी महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव है ।
इसके उपर गैंग्स्टर एक्ट का वांछित अपराधी है । इसकी तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी । पुलिस ने बताया की करीमुद्दीनपुर नोनहरा थाने में भी मुकदमा दर्ज है । पुलिस ने बताया की महावीर यादव के उपर गौ तस्करी का भी मामला दर्ज है । इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है । वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार बरवार मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पाण्डेय थाना बरेसर गाजीपुर, उपनिरीक्षक बालमुकुन्द दूबे थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर रहे।