the jharokha news

मिर्जापुर में स्कूल परिसर में ही छात्र-छात्रा ने खाया जहर

मिर्जापुर। यहां प्रेम प्रसंग में students छात्र-छात्रा में स्कूल में ही जहर निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अहरौरार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल 12वीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है के ये छात्र-छात्रा स्कूल परिसर में ही जहर निगला और दोनो एक दूसरे का हाथ थाम कर स्कूल के बाहर जाने लगे, लेकिन गेट पर पहुंचते ही दोनो बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़े।

बताया जा रहा है कि वहा उपस्थित लोगों ने जब पूछा तो छात्र-छात्रा ने बताया कि वे देानों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। इन दोनों छात्र-छात्राओं के साथ बढ़ने वाले अन्य छात्रों ने बताया कि ये दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन घर वालों को बताने से डरते थे। छात्रों ने बताया कि इनको लगा कि यह बात घर वालों को पता चली तो वे उन दोनों का मिलना जुलना बंद कर देंगे। इसी वजह से इन्होंने जहर खा लिया होगा। इन दोनो छात्र छात्रा को चुनार के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां से उन्हें किसी और अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि रामपुर ढबही निवासी एक 17 वर्षीय छात्र का रेहीया निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों भूड़कूड़ा में जनता जनार्दन इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं।







Read Previous

हैलो! मैं जीजा बोल रहा हूं, OTP देना, और खाते से निकाल लिए 65 हजार

Read Next

यूसूफपुर मोहम्मदाबाद की घटना, बृद्ध को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *