पानीपत। हैलो! मैं जीजा बोल रहा हूं, क्या हाल चाल है, बच्चे ठीक हैं। मैं कुछ रुपये भेज रहा हूं, अपना OTP देना। कुछ इसी तरह एक ठग ने महिला को फोन कर उससे PTP मांग कर उसके पति के बैंक खाते से 65 हजार रुपये उड़ा लिए। यह घटना हरियाणा के पानीपत जिले के मतडौला थाना क्षेत्र के गांव ऊंटला की बताई जा रही है। अपने साथ हुए फ्राड का भान होते ही महिला ने तथाकथित जीजा के बारे में बताया। ठगी जानकारी होने पर महिला के पति ने इस मामले थाना मतडौला में केस दर्ज करवाया है।
यह है पूरा माला
मामले के अनुसार पानीपत जिले के गांव ऊंटा निवासी महिला को फोन आया कि वह उसका जीजा बोल रहा है महिला के पति रिंकू को पांच हजार रुपये देने हैं अपना OTP बताना। महिला के पति रिंकू ने बताया कि वह और उकसा बड़ा भाई जो सेना में है दोनो आपस में साढ़ू हैं और दोनों की पत्नियां सगी बहने हैं। वह घर पर नहीं था, इसलिए फोन उसकी पत्नी ने रिसीव किया और उधर फोन करने वाले की आवाज को वह पहचान नहीं सकी। जब उसने रुपये भेजने की बात सेना में तैनात अपने जीजा से पूछी तो वह उसने ऐसी किसी भी बात से इनका कर दिया। बाद में बता चला कि फोन करने वाले ने उसके खाते से 65 हजार रुपये उड़ा लिए है।