चंडीगढ़ । कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दी। उन्होंने कहा कि डा. नवजोत कौर सिद्धू को प्रार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डा. नवजोत कौर सिद्धू ने 500 करोड़ की अटैची देकर सीएम फेस घोषति करने का प्रदेश कांग्रेस पर आरोप लगाया था। डा. सिद्धू के इसी बयान को लेकर पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। अभी दो दिन पहले ही नवजोत कौर ने कहा था कि कांग्रेस में इस समय हर कोई सीएम बनने की दौड़ में लगा हुआ है। बता दें कि यह बात नवजोत कौर ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह बात कही।
डा. नवजोत कौर सिद्धू का बयान आने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी कांग्रेस पर हमलाओर हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए कई पैमाने हैं। इसमें एक मापदंड सिख होना भी है, जिस पर सिद्धू खरे उतरते हैं।