लखनऊः एक ऐसी महिला डाक्टर जो अपनी कार में AK 47 लेकर घूम रही थी। लेकिन लोग और पर पुलिस उसके खतरनाक मंसूबों से अंजान थे, लेकिन जब यह AK 47 वाली महिला डाक्टर पकड़ी गई तो उसके खतरनाम मंसेबे जानकर पुलिस के होश उड़ गए।
यह महिला डाक्टर कोई और नहीं बल्कि लखनऊ की रहने वाली डा. शाहीन शाहिद हैं, जिन्हें पुलिस ने फरीदाबाद से काबू किया है । डा. शाहीन शाहिद का संबंध गत दिनों फरीदाबाद से ही पकड़े गए आतंकी डा. मुजम्मिल शकील की मासूका और उसकी सहयोगी हैं, जो उसकी कार भी चलाती थीं।
पुलिस को डा. शाहीन शाहिद के पास से एके-47, जिंदा कारतूस और कई संदिग्ध सामग्री बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शाहीन के संपर्क पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से नेटवर्क जुड़े हुए थे।
जांच एजेंसियों ने पाया कि डा. शाहीन शाहिद का नाम फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। जांच एजेंसी शाहीन की काल डिटेल्स, बैंकिंग डेटा और कश्मीर-दिल्ली यात्रा की भी जांच कर रही है ताकि आतंकी माड्यूल की जड़ों तक पहुंच सके।
