Home राजनीति फाटक में जश्न का माहौल, अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल, टला मऊ उपचुनाव

फाटक में जश्न का माहौल, अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल, टला मऊ उपचुनाव

by Jharokha
0 comments
Festive atmosphere at the gate, Abbas Ansari's MLA restored, Mau by-election postponed

Mau News: उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद स्थित फाटक में जश्न का माहौल है। आखिर हो भी क्यो नहीं। मऊ के विधायक और मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी के बेट अब्बास अंसारी की विधायकी (विधानसभा सदस्या) को हाई कोर्ट ने बहाल कर दी है। हेट स्पीच के मामले में दो साल की सजा के बाद निचली आदलत ने अब्बास अंसारी की सदस्यता को रद कर दिया था, अब दोबारा बहाली का आदेश मिला है।
उल्लेखनीय है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी ने 2022 में मऊ सदर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इस समय चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए भाषण दिया था। इसी हेट स्पीच मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके चलते उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।
बता दें की इस फैसले के बाद विधायक अब्बास अंसारी ने निचली अदालत के फैसले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर कर चुनौती थी। हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए 20 अगस्त 2025 को निचली अदालत के आदेश को निलंबित कर दिया। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।
अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होते ही जहां अब्बास के समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं, मोहम्मदाबाद स्थित फाटक में भी इस समय जश्न का माहौल है। इसके साथ ही मऊ सदर विधानसभा सीट पर होने वाला उप चुनाव भी टल गया है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles