कपूरथला। पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे तीन लोगों पर हमलावरों ने गोलियां चला दी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। यही नहीं हमलावरों को गोलियां चालने के बाद तेज धार हथियारों से भी हमला कर दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। इस घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दो-गाड़ियों पर सवार हो कर करीब तीन दर्जन लोग ढाबे पर आये और खाना खा रहे तीन लोगों पर गोलियां चला दी। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल करवाया गया है, इनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान करणबीर सिंह, निवासी सैदपुर, रिंकू निवासी शेखूपुर और गुरविंदर सिंह निवासी करतारपुर जिला जालंधर के तौर पर बताई जा रही है। इस बंध में एसएसपी गौरव तूरा ने कहा कि पुलिस आवश्यक कार्यवाही और मामले की जांच में जुटी है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
