the jharokha news

उत्तर प्रदेश

Ghazipur News: गाजीपुर में बदमाश हुए बेखौफ देशी शराब के सेल्समैन को मारी गोली रूपये लेकर हुए फरार

Ghazipur News: गाजीपुर में बदमाश हुए बेखौफ देशी शराब के सेल्समैन को मारी गोली रूपये लेकर हुए फरार

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध किये जा रहे कड़ी कार्रवाई के बावजूद भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है । ताजा मामला गाजीपुर जनपद के गहमर थाने क्षेत्र का जहां बदमाशों ने देर रात गहमर थाने क्षेत्र अंतर्गत भतौरा स्थित देशी शराब के ठेके पर पहुंच सैल्समैन को गोली मार दी व मौके से रुपये लेकर फरार हो गये । गोली लगते ही सेल्समैन बुरी तरह से घायल हो गया जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये जहां से डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । लेकिन रास्ते में ही सेल्समैन की मौत हो गई ।

सूचना के मुताबिक सैल्समैन धमेंद्र सिंह रोज की तरह दुकान के अंदर रात्रि करीब दस बजे के आस पास बिक्री के रुपये का मिलान कर रहा था । तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंच सैल्समैन धर्मेंद्र सिंह के उपर फायर कर दिया । जिससे सैल्समैन धर्मेंद्र बुरी तरह जख्मी हो गया । इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को देदी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायल धर्मेंद्र सिंह.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । लेकिन धर्मेंद्र की सांसें रास्ते में रूक गई । वहीं पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह सुबह घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली वहीं घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की अपराधियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है । जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

बिहार से भी आते है शराबी

बतादें की गाजीपुर का गहमर क्षेत्र बिहार सीमा से सटी हुई है ।बिहार में शराबबंदी के वजह से वहां के शराबी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गहमर सीमा में प्रवेश कर शराब की चुस्कियां ले वापस चले जाते है । वही गहमर थानाध्यक्ष पवन उपाध्याय ने बताया की अज्ञात बदमाशों ने सैल्समैन को गोली मारी है । हो सकता है की सैल्समैन की हत्या शराब के कारण हुई हो ।