the jharokha news

Ghazipur News: मुख्तार अंसारी का सहयोगी जफर चंदा गिरफ्तार

Ghazipur News: मुख्तार अंसारी का सहयोगी जफर चंदा गिरफ्तार

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शुक्रवार को मुहम्मदाबाद पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खास सहयोगी जफर उर्फ चंदा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । जफर के उपर हत्या समेत कइ मुकदमे दर्ज है । मुख्तार के खास सहयोगी जफर उर्फ चंदा बाराबंकी एंबुलेंस प्रकरण में भी आरोपी है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की जफर उर्फ चंदा मुख्तार अंसारी गैंग का ही सदस्य है ।पुलिस ने बताया की जफर उर्फ चंदा मुख्तार अंसारी के काफी करीब भी था ।

पुलिस के अनुसार जफर उर्फ चंदा कइ बड़े अपराधों में भी शामिल था । जफर के उपर मुहम्मदाबाद थाना में धारा 147.148,149,302,34 के मामले में फरार चल रहा था। जिसे आज अरेस्ट कर लिया गया । पुलिस ने बताया की शुक्रवार को सूचना के आधार पर जफर उर्फ चंदा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । बतादें की मुख्तार अंसारी के खास सहयोगी जफर उर्फ चंदा बाराबंकी के एंबुलेंस प्रकरण में भी आरोपी है । बाराबंकी पुलिस ने जफर उर्फ चंदा को एंबुलेंस प्रकरण म़े तलाश कर रही थी ।







Read Previous

History of Ghazipur, गाजीपुर एक ऐतिहासिक यात्रा

Read Next

खुशबू को तलाशता इत्र का शहर गाजीपुर