Ghazipur : गाजीपुर: आज यूपी में सहारे के तत्वाधान में 19 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में दवा विक्रेता अभियान चिकित्सक को मेमोरेंडम किया गया इसमें शर्म संशोधन कोड पुराने शर्म कानून को बहाल करने हेतु एवं दवा के दाम कम करने हेतु तथा दवा एवं चिकित्सा के उपकरण पर लागू जीएसटी वापस लो प्रमोशन एंपलाई 1976 को बहाल करो अभियान चलाया गया |
यूपी में सारे के जिला इकाई कमेटी गाजीपुर के नेतृत्व में आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सूचना देने हेतु दवा व्यापारी और चिकित्सक को सूचित किया गया गाजीपुर इकाई के सदस्य एवं प्रदेश यूपी में सारे के प्रदेश समिति के सदस्य आर्यम राय के नेतृत्व में विनय फार्मा पर पहुंची धर्म के संस्थापक कुमार राय उर्फ सोनू भैया ने सभी साथियों का स्वागत किया|
राष्ट्रव्यापी हड़ताल को पूर्ण रूप से समर्थन देने का भरोसा दिया उक्त मौके पर पूर्व पूर्व जिला अध्यक्ष यूपीएसआरए अफजाल भाई सौरभ राय विशाल जयसवाल रोहित राय और भगवान बृजेश कुमार यादव अमित कुमार सिंह जी एस के सुनील कुमार राय राजू पांडे एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे