the jharokha news

Ghazipur news: दवा प्रतिनिधियों के नेतृत्व में UPMSRA गाजीपुर ने किया मेमोरेंडम

दवा प्रतिनिधियों के नेतृत्व में UPMSRA गाजीपुर ने किया मेमोरेंडम

राजू पांडेय, (Ghazipur) गाजीपुर: आज गाजीपुर इकाई के त्वाधान में 19 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में दवा विक्रेता अभियान चिकित्सक को मेमोरेंडम किया गया इसमें श्रम कानून संशोधन कोड पुराने श्रम कानून को बहाल करने हेतु एवं दवा के दाम कम करने हेतु तथा दवा एवं चिकित्सा के उपकरण पर लागू जीएसटी वापस लो प्रमोशन एंपलाई 1976 को बहाल करो अभियान चलाया गया

UPMSRA जिला इकाई कमेटी गाजीपुर के नेतृत्व में आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सूचना देने हेतु दवा व्यापारी और चिकित्सक को सूचित किया गया UPMSRA प्रदेश समिति के सदस्य R M राय के नेतृत्व में विनय फार्मा पर पहुंची फार्म के संस्थापक आशीष कुमार राय उर्फ सोनू भैया ने सभी साथियों का स्वागत किया

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को पूर्ण रूप से समर्थन देने का भरोसा दिया उक्त मौके पर पपूर्व जिला अध्यक्ष UPMSRA अफजाल भाई सौरभ राय विशाल जयसवाल रोहित राय उर्फ बबुआन बृजेश कुमार यादव अमित कुमार सिंह जी एस के सुनील कुमार राय राजू पांडे एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे







Read Previous

Ghazipur news : दवा प्रतिनिधियों के नेतृत्व में यूपी में सारे इकाई गाजीपुर ने किया मेमोरेंडम

Read Next

भदेवां भुईयन देवी मंदिर में हुआ खिचड़ी भोग