रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय द्वारा गाजीपुर जनपद में के अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है । हर रोज अपराधी लंगड़े हो रहे है या तो अपने नये ठिकाने जेल जा रहे है । इसी के तहत एसओजी की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गाजीपुर के रजागंज स्थित श्मशान घाट से पांच मोटसाइकिल व असलहे समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।
पुछताछ के दौरान दस मोटरसाइकिल और बरामद
पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर देर रात गाजीपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त कार्रवाई में रजागंज श्मशानघाट से तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है । जिनमें दो नाबालिग भी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त विशाल यादव , राजेश यादव व आलोक राजभर से जब कड़ाई के साथ जब पुछताछ की गई तो उन्होंने जनपद के अनेक स्थानों से दस और मोटरसाइकिल बरामद कराया ।
आरोपियों ने बताया की मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसे छुपाकर हम लोग रख देते थे । उसके उपरांत ग्राहक ढुंढा जाता था । ग्राहक मिलने के बाद गाड़ियों को कम पैसे में भी हम लोग बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया की दो नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार व तीन आरोपीयों के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया ।
1 comment
[…] रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) विश्व हिन्दू परिषद के आवाह्न पर सन् 1990 में पुरे देश में कारसेवा शुरू किया गया । जिसमें देश भर से रामभक्त अयोध्या के लिए कुंच किया था । उन्हीं कारसेवकों में शामिल थे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के बाराचवर निवासी तत्कालीन विश्व हिन्दू परिषद के ब्लाक अध्यक्ष रहे चंद्रमा कुशवाहा जिन्होंने ने नब्बे के दशक में हुए जुल्म को बयां किया । उसे दर्द को बयां करते हुए चंद्रमा कुशवाहा के आखें आज भी भर आई । कारसेवक चंद्रमा कुशवाहा ने बताया की जब विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष के द्वारा मुझे सूचित किया गया की आप को कारसेवा में रामभक्तों के साथ शामिल होना है । तब उस समय सैकड़ों लोग कारसेवा के लिए शामिल हुए जिनका पुरा डिटेल लिया गया था । […]
Comments are closed.